
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पूरे जिले में चलाये जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत मारपीट के 22 वर्ष पूर्व मामले में फरार चल रहे आरोपी को कटघोरा थाना क्षेत्र के मानपुर से दीपका पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल कटघोरा में दाखिल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानपुर निवासी रंजीत सिंह चौहान उम्र 50 पिता जहान सिंह चौहान ने 22 वर्ष पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर दीपका थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उस दौरान वर्ष 2000 में दीपका थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 325 भादवि के तहत मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर उसे विचारण के लिए कटघोरा न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
बताया जाता है कि उपरोक्त मामले में आरोपी कटघोरा न्यायालय में उपस्थित न होकर उसी समय से जगह बदल-बदल कर फरार रहने लगा था। इधर कटघोरा न्यायालय से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किये जाने का वारंट जारी किये गए, जिसके परिपालन में जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं दीपका टीआई अश्वनी राठौर के निर्देशन में दीपका थाने में पदस्थ एएसआई जितेश सिंह ने हमराह आरक्षक सुनील कंवर के साथ मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम मानपुर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। जिसे न्यायालय पेश कर न्यायालयादेश के तहत उपजेल कटघोरा में कल शाम दाखिल कर दिया गया।