जनकपुर। एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अन्तर्गत वन्यप्राणी जंगली सुंअर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र बहरासी के चुटकी बीट में 01 नवम्बर 2023 को दो ग्रामीणों ने वन्यप्राणी जंगली सुंअर का शिकार किए हैं और मांस को ग्राम चुटकी एवं ग्राम धोवाताल मे बिक्री करने के लिए ग्राहकों का तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी इन्द्रभान पटेल ने अपने उच्च अधिकारियों वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ लोकनाथ पटेल एवं उप वनमण्डल अधिकारी केल्हारी के.एस. कंवर को मामले की जानकारी देकर उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र बहरासी के अन्य स्टाफ का एक टीम बनाकर ग्राम चुटकी एवं ग्राम धोवाताल में संदिग्धों के यहां दबिश दिए। दबिश के दौरान वन टीम को सफलता मिल गई और वन्य प्राणी जंगली सुअर को मारने एवं ताजा मांस बेचने में संलिप्त दो अभियुक्त ग्राम चुटकी निवासी अमरसिंह आत्मज कृपाल सिंह गोंड एवं ग्राम धोवाताल निवासी समारू आत्मज हीरालाल पण्डो को 03 किलो जंगली सुंअर का ताजा मांस सहित रंगे हांथो पकड़ लिए एवं शिकार मे प्रयुक्त 02 नग कुल्हाड़ी, 02 नग गंडासा को जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 6195/03 दिनांक 1-11-2023 बीएफ चुटकी श्रीमती रेनू सिंह द्वारा पंजीबद्ध किया गया तथा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 50, 51के तहत कार्रवाई हेतु अधिरोपित कर न्यायालयीन आदेश से जेल भेज दिए।