कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गेवरा रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से सन्नी यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन एसईसीएल के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सुबह यहां पर यह घटना हुई बताया गया कि इमलीछापर निवासी युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान में मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जानकारी मिलने पर कुसमुंडा पुलिस यहां पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।