कोरबा। मनमाने तरीके से मालवाहकों का उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किये जाने जैसे मामलों के कारण गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं। कोरबा जिले के अजगरबहार क्षेत्र में बुधवार को पिकअप में लोगों को बैठाने के साथ हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में परिवहन विभाग ने अभियान शुरू किया और कई गाडिय़ों पर पेनाल्टी ठोकी। डीटीओ विवेक सिन्हा ने बताया कि आज से ही अभियान में एक नई चीज जोड़ी गई है इसके अंतर्गत मालवाहकों में सवारियां मिलीं और चालक नशे की स्थिति में पाया गया तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किये जाएंगे।
दोनों ही स्थिति में विभाग ने लाइसेंस निरस्त करने को लेकर निर्णय लिया है और इसी हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है। डीटीओ के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं और संबंधित मामलों में चालक के लाइसेंस के स्क्रीनशॉट रखने को कहा गया है। फौरी तौर पर इनमें विभाग की ओर से एक्शन होगा। इस तरह की कार्रवाई कुछ दिन नहीं बल्कि लंबे समय तक चलेगी। बताया गया कि मालवाहकों में लोगों को लाने-ले जाने का काम करना कुल मिलाकर बेहद खतरनाक है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कवर्धा जिले में जो हादसा हुआ उसमें पहाड़ी क्षेत्र की संकरी सडक़ पर वाहन बेकाबू हुई और पूरा भार पीछे की तरफ हो गया।
इधर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मालवाहकों के अनुचित उपयोग को लेकर पूरा अभियान परिवहन विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा है। पुलिस की भूमिका इसमें सहयोगी की है। जब तक अभियान चलेगा, उसमें हमारी भूमिका तय होगी।