मनेंद्रगढ़। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये है उनमें से एक विधायक प्रतिनिधि ने अपने मालवाहक वाहन पिकअप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगा लिया। जिसकी फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। भरतपुर सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने विगत दिनों इंटरनेट मीडिया पर माल वाहक में विधायक प्रतिनिधि लिखा एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, एक बार फिर दिखा काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में विष्णु का कुशासन, मालवाहक गाड़ी में भी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि नम्बर प्लेट के ऊपर विधायक प्रतिनिधि लिखवा कर चल रहे हैं । कही विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए इस मालवाहक गाड़ी से किसी बड़े अवैध काम तो नहीं हो रहे है।पुलिस को ऐसे वाहनों की सघन जांच करनी चहिए।
पूर्व विधायक की यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद विधायक प्रतिनिधि ने अपने मालवाहक से विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड उतार लिया। जानकारी लेने पर यह बात पता चली कि अब तक उक्त वाहन सीजी 16 सीएस 8753 का आरटीओ कोरिया में कोई रिकार्ड नहीं है। आरटीओ अधिकारी कोरिया अनिल भगत से जब पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने उक्त वाहन किसके नाम से रजिस्टर्ड है पता करना चाहा तो उन्होंने बताया कि अभी इसके डाक्यूमेंट हमारे पास नही है। विभाग की वेबसाइट में वाहन मालिक का नाम शो नहीं हो रहा है। इसके बाद जहा से वाहन खरीदी की गई स्टार आटोमोबाइल्स से सम्पर्क किया तो उन्होंने वाहन मालिक का नाम पता और मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया।
जिमसे वाहन मालिक का नाम अनमोल केशरवानी पता चनवारीडांड मनेन्द्रगढ़ बताया। जब अनमोल केशरवानी से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि मेरे पिता ललित कुमार केशरवानी विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि है और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला सह संयोजक है। इस कारण उसने मालवाहक में विधायक प्रतिनिधि लिखवा दिया था, लेकिन जब फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई तो भाजपा नेताओं के फोन आने लगे और बोर्ड को हटाने के लिए कहा तो हमने अब बोर्ड हटा दिया है।