
बिश्रामपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आरएमए (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) की लापरवाही से दो माह के दूधमुंहे बच्चे की मौत के बाद मंगलवार देर शाम स्वजनों व भाजपाइयों ने जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने करीब एक घण्टा धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरएमए का निलंबन की मांग की। एसडीएम के आश्वासन के बाद स्वजन शांत हुए।
बता दें कि लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करवां माझापारा निवासी प्रेमलाल राजवाड़े के दो माह पूर्व जन्मे मासूम पुत्र को सर्दी खांसी के कारण सांस लेने की तकलीफ होने पर मंगलवार शाम करीब छह बजे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उस समय डा़ सीपी मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव व आरएमए सुमन लकड़ा ड्यूटी पर थे। आरएमए सुमन लकड़ा द्वारा मासूम बच्चे को देखकर तुरन्त कहा गया कि इसे तत्काल जिला चिकित्सालय सुरजपुर ले जाओ। एम्बुलेंस बुला देती हो। इस पर स्वजनों ने चिकित्सक से कहा बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, आप इसे आक्सीजन लगा दो, हम अपने निजी वाहन से इसे सूरजपुर ले जाते हैं। इस पर आरएमए ने यह कहते हुए आक्सीजन देने से इंकार कर दिया कि यहां एक ही सिलेंडर है। यह आपात सेवा के लिए है, मैं नही दे सकती। इस बात से आक्रोशित ग्रामीण परिजन मासूम बच्चे को लेकर निजी वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिलखना शुरू कर दिया। आरएमए की लापरवाही से बच्चे की मौत की खबर मिलते ही वहां लोगो का मजमा लग गया। भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए। स्वजनो के साथ भाजपाईयों ने भी जिला चिकित्सालय में धरने पर बैठ जमकर हंगामा मचाते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोप था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर में सात आक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद मासूम बच्चे के जीवनदान के लिए आरएमए सुमन लकड़ा ने आक्सीजन सिलेंडर नही दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। वही वहां मौजूद डॉक्टरों ने भी बच्चे का उपचार करना मुनासिब नही समझा। उसी दौरान जिला चिकित्सालय पहुंचे प्रेमनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह व भटगांव विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने तत्काल कलेक्टर संजय अग्रवाल को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार वर्षा बंसल, सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह, टीआई लक्ष्मण सिंह ध्रुव मौके पर पहुंचे। आक्रोशित स्वजनो को आश्वस्त किया कि तीन दिन की समयसीमा में जांच कर कर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरएमए को तत्काल वहां से हटा दिया जाएगा। आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता थलेश्वर साहू, मुकेश गर्ग, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मामला गंभीर है। मामले की जांच के लिए दो चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर की आरएमए सुमन लकड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर अटैच कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही उजागर होने पर आरएमए के खिलाफ प्रतिवेदन डायरेक्टर हेल्थ छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा को प्रेषित कर दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।