कोरबा। जिले में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग घटनाक्रमों में गत रात्रि सोते वक्त एक महिला व एक मासूम को जहरीले सर्पों ने डंस कर मौत के घाट उतार दिया। बालको नगर थानांतर्गत डोंगाघाट बस्ती निवासी सुमन बाई उम्र 29 पति श्याम सिंह को 2 बजे रात्रि के लगभग डंडा करैत सर्प ने डंस लिया। जिसकी जिला अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई। इसी तरह कटघोरा थाना के बड़े बांका निवासी राजकुमार पोर्ते की 3 वर्षीय पुत्री सीमा को भी घोड़ा करैत सर्प ने डंस लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।