
सतना। 16 अगस्त को सतना में दुष्कर्म का शिकार हुई 5 वर्षीय मासूम की हालत स्थिर बनी हुई है। तो दूसरी तरफ गृह मंत्री के बयान के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपित के घर को गिराने का निर्णय ले लिया। शुक्रवार की सुबह जहां आरोपित के घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। राजस्व अधिकारियों के पहुंचने के बाद आरोपित के घर को जमींदोज किया जा रहा है। गली सकरी होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई जेसीबी तो ड्रील मशीन से तोड़ा जा रहा है।






















