कोरबा । कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 कोसाबाड़ी के पार्षद अजय गोड़ व वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पालूराम साहू द्वारा डिंगापुर सामुदायिक भवन में मितानिनों का सम्मान करने एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन ने मितानिन बहनों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। देवांगन ने मितानिनों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पार्षद गोड़ व पालूराम साहू ने भी ने मितानिनों के सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मंजू, सुमन सोनी, रमामिरी, ललेश दुबे, रामकुमार राठौर, नीलांबर कंवर, मानसाय साहू, ओमप्रकाश दुबे, भजन सिंह कंवर, बलदेव दीवान, मिलन, दीपक सिंह, भूपेंद, सहोदरा, फूलमती, राजमोहनी, भगत, मालती सारथी, सावित्री, विनिता, संतोषी लदेर, सरोज साहू आदि उपस्थित थे।