
कोरबा। नवा सौगात मितानिन राशि योजना कार्यक्रम का आयोजन फरसवानी स्वास्थ्य केंद्र मे 12 जुलाई को सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे झाम लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो व पूर्व जनपद सदस्य उपस्थित थे।
प्रदेशभर की मितानिनो को प्रोत्साहन राशि अब समय पर एक साथ मिलेगी, भाजपा सरकार द्वारा मितानिनो को प्रोत्साहन राशि का भुगतान डीबीटी ऑनलाइन किया हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर मे 11 बजे मितानिनो को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था का शुभारम्भ किया और सीधे मितानिनो के बैंक खाते राशि अंतरित किए। सभी मितानिन ने भाजपा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किए। मुख्य अतिथि श्री साहू कार्यक्रम को सम्बोधित कर बताया की मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग मे सहयोग करने वाले जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं जो विपरीत परिस्थिति मे भी कार्य करने को तैयार रहते हैं सभी प्रकार की टीका और संस्थागत प्रसव करवाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। क्षेत्र के सभी मितानिन बहनो को पेन, डायरी व श्रीफल से सम्मानित किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि झाम लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो विशिष्ट अतिथि श्रीमति मीना राठौर, डॉ. हरीश राठौर, स्टॉफ ईश्वर प्रसाद जायसवाल ग्रामीण चिकित्सा सहायक , संतोष चंद लाल सुपरवाइजर मीना कंसारी आर एचओ दीपक कर्ष, सुषमा पांडे, विष्णु सोनी, मनीष देवांगन आर एच ओ राजकुमारी कर्ष सेक्टर इंचार्ज डाक्टर सुनील जायसवाल फरसवानी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी और मितानिन बहने उपस्थित थी।