(Mithun Chakraborty’s first wife Helena Luke):
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर शेयर की.
हेलेना की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हेलेना ने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट कर बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
हेलेना ने अमिताभ बच्चन के साथ 1985 में आई फिल्म ‘मर्द’ में अहम किरदार निभाया था। हेलेना ल्यूक की शादी मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी लेकिन महज चार महीने में ही उनका तलाक हो गया था। हेलेना ने आखिरी बार फेसबुक पर रविवार सुबह 9:20 बजे पोस्ट करके लिखा, “यह अजीब लगता है। मिश्रित भावनाएं, लेकिन पता नहीं क्यों?
शादी को धुंधला सपना बताया
एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने मिथुन के साथ चार महीने पुरानी शादी को ‘धुंधला सपना’ बताया था. उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन से कहा था, “काश ऐसा न होता, उन्होंने ही मेरा माइंड वॉश किया था कि वही मेरे लिए सही आदमी हैं, दुर्भाग्य से वह सफल हो गए.” उस समय मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी सुलह की अफवाहें थीं. एक्ट्रेस ने शेयर किया था, “मैं उनके पास कभी वापस नहीं जाऊंगी. भले ही वह सबसे अमीर आदमी क्यों ना हों. मैंने गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा. यह एक बुरा सपना था और यह खत्म हो गया है.”
हेलेना ने मिथुन चक्रवर्ती को बताया था शक्की
उसी साक्षात्कार में हेलेना ने आगे कहा, जब उसने मुझसे कहा कि वह मुझसे प्यार करता है, तो मैंने उस पर विश्वास किया लेकिन उसे अच्छी तरह से जानने के बाद मुझे एहसास हुआ कि वह किसी और से नहीं बल्कि खुद से प्यार करता है। वह बहुत अपरिपक्व था। हालांकि, मैं उससे बहुत छोटी थी, वह बहुत पज़ेसिव था और मुझ पर मेरे पूर्व प्रेमी को देखने का आरोप लगाता था। मैंने खुद को समझाने की कोशिश की कि मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मैं उसके शक्की स्वभाव को नहीं बदल सकी।