
बैकुंठपुर। मिनी ट्रक की ठोकर से बाइक चालक को गंभीर चोंटें आई और उसकी मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने नंद कुमार की रिपोर्ट पर आरोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को सविता नंदन (36) पिता कमलेश्वर प्रसाद बाइक क्रमांक सीजी 13 एएफ 4639 में सवार होकर ग्राम छोटे कलुआ से अपने घर बंजी नागपुर रोड जा रहा था। वह दोपहर करीब 2 बजे नागपानी पुलिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि मझौली के ओर से गिट्टी लोड एक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1416 के चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक सविता नंदन सडक़ पर बाइक समेत गिर गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।