जांजगीर। दीपावली त्योहार पर मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग होटल और डेयरी दुकानों में जांच की गई। इस दौरान खोवा, मिठाई, पनीर के सैंपल लिए। जांच में मिलावट पाए जाने पर उन्हें दुकान संचालक को जुर्माना भी लगाया गया। टीम द्वारा मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से दूध, मसालों, मिठाई, पैकेट फूड सहित अन्य खाने पीने के सामान के सैंपल लिए हैं। जांजगीर के लिंक रोड में संचालित न्यू दिल्ली स्वीट्स से केसरिया लड्डू का सैंपल लिया गया था। सैंपल खराब निकलने पर दुकान संचालक को 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही नटराज स्वीट्स, न्यू दिल्ली स्वीट्स चांपा, मुरली डेयरी, अकलतरा, हिमांशु डेयरी पानगढ़, से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए थे, जो फेल हुए हैं। संचालकों के खिलाफ न्यायालय के समक्ष प्रकरण दायर किया गया है।