जमुई, 17 मई ।
बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार तडक़े एक स्विफ्ट कार के सडक़ के किनारे एक पेड़ में टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरा के चरपोखरी के रहने वाले आनंद कुमार अपने परिवार के साथ कार से अपने बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे। रास्ते में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे एक पेड़ से जा टकराई।