कोरबा। दर्री क्षेत्र में सीएसईबी कालोनी के पास स्थित मुक्तिधाम की हरियाली आगजनी की भेंट चढ़ गई। अंतिम संस्कार के लिए यहां आने वाले लोगों को राहत मिल रही थी। गर्मी के मौसम में असामाजिक तत्वों ने आज सुबह आग लगा दी। कुछ ही देर में मुक्तिधाम के आसपास के पेड़-पौधे आग की भेंट चढक़र समाप्त हो गए। आगजनी की सूचना मिलने पर सीएसईबी की दमकल यहां पहुंची। जिसके द्वारा यहां आग बुझाई गई। इस घटना के मद्देनजर सीएसईबी प्रबंधन ने आसपास के लोगों को सचेत किया है। उन्हें कहा गया है कि वे अपने स्तर पर भी इलाके में नजर रखें ताकि जंगलों में आग लगाने वाले लोगों को पहचाना जा सके। पुलिस को भी ऐसे प्रकरणों की जानकारी दी जाएगी।