पहले दीवार पर लिखकर कहा था मोनू सहित पांच लोग निपटेंगे

कोरबा। नवापारा गांव के लोगों का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यहां के मुक्तिधाम में तलवार और एक कागज रख दिए जाने से लोगों की चिंता बढ़ गई है कि अब आगे क्या होगा। लोगों के साथ-साथ उरगा पुलिस उस सिरफिरे की तलाश में है जिसके द्वारा इस तरह के कारनामे किए जा रहे हैं।
उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवापारा गांव में कुछ दिन से वातावरण खराब है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री योजना के निर्माणाधीन आवास के कुछ दिन आगे सार्वजनिक चबूतरा पर सो रहे ग्रामीण राम सिंह कंवर के सिर पर हमला कर दिया गया था। कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना स्थल के पास दीवार में धमकी लिखी गई थी जिसमें कहा गया था कि झूठ बोलना महंगा पड़ेगा। घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ उरगा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध किया है और जांच कर रही है। इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है। इसके बाद ही गांव में एक-दो घरों की दीवार पर धमकी लिख दी गई कि मोनू सहित पांच लोगों की हत्या अगले दिनों में की जाएगी। पुलिस को सूचना देने पर भी लोगों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। खबर के अनुसार जिस मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया उसके पिल्लर पर एक तलवार और उसके नीचे कागज मिला है। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वैसे ही पुलिस को सूचना दी गई। मामले को लेकर उरगा पुलिस से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी कि इसमें क्या कुछ किया जा रहा है।
नवापारा गांव के सरपंच पति ने बताया कि जिस किसी के द्वारा भी ऐसा किया जा रहा है उसका जल्द पकड़ा जाना बेहद जरुरी है। ऐसा नहीं हुआ तो लोग चैन की नींद नहीं सो पाएंगे।
कलयुग का कल्की बनकर दे रहा धमकी
नवापारा में रामसिंह की हत्या से लेकर मोनू सहित कई लोगों को धमकी देने वाले ने अपने नाम के स्थान पर कलयुग का कल्की जिक्र किया है। वह है कौन, इस बारे में खोजबीन चल रही है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने संबंधित राइटिंग की फोटो लेने के साथ एक्सपर्ट की मदद ली है। संदिग्धों की हैंडराइटिंग से इसका मिलान कराया जा रहा है। खबर के अनुसार जिस व्यक्ति को धमकी दी गई है उस मोनू का कहना है कि रामसिंह के हमले के बाद से अजय कंवर गायब है। पिछले वर्ष उसके साथ विवाद और मारपीट की घटना हुई थी इसलिए संदेह होना स्वाभाविक है। पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। लगातार नए घटनाक्रम के कारण यहां पर उलझने बढ़ी हुई है। वैसे ही उरगा थाना क्षेत्र में भैसमा प्लांटेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला अब तक रहस्य बना हुआ है। उपर से नए मामले सिरदर्द से कम नहीं है।