रायपुर, 22 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई निर्णय लिए गए।

वित्तीय वर्ष 2024-2025 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का अनुमोदन

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के तृतीय अनुपूरक अनुमान के विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप को मंजूरी दी गई। इसके तहत राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति को और सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।