नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर को मंडोली जेल से शिफ्ट करने की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में सुकेश ने मंडोली जेल से पंजाब और दिल्ली छोड़कर देश की अन्य किसी भी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है।जस्टिस बेला एम त्रिवेदी व जस्टिस पंकज मित्तल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। पीठ ने 19 जुलाई तक जवाब मांगा है। सुकेश के अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया ने कहा कि याचिका को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।सुकेश को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। कोर्ट ने पिछले साल सुरक्षा कारणों से सुकेश को मंडोली जेल से दिल्ली के बाहर की जेल में स्थानांतरित करने के लिए सुकेश की पत्नी की याचिका को भी खारिज कर दिया था।