
जांजगीर नैला। ग्राम नरियरा के भगत कुआं के पास असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर आठ से 10 वाहनों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक ही रात में इतने सारे वाहनों को क्षति पहुंचाने की मंशा क्या थी यह समझ से परे है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
मुलमुला थाना क्षेत्र में इन दोनों अपराध व चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। शनिवार 13 जुलाई को तरौद के वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे कम से कम 8 से 10 कारों को असामाजिक तत्वों द्वारा नरियरा में भगत कुआं के ईट व पत्थर से पथराव किया गया, वाहनों को शीशे व बॉडी में नुकसान पहुंचा है। इन सभी ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के सबरीया डेरा, कोसा सबरीया डेरा, बनाहील, नरियरा संजय नगर करुमहू, बुटराभंवर,मुरलीडीह सहित क्षेत्र में से अवैध रूप महुआ शराब का बिक्री बेधडक़ चल रही है, जिससे क्षेत्र के जनता में आक्रोश व्याप्त है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हमेशा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और सामने वाले को भी आहत कर रहे हैं। क्षेत्र में चोरियां भी बढ़ गई है। किसान अपने खेतों को लोहे के एंगल और लोहे के तार जाली से घेरा किए हुए हैं जिसकी चोरी आम बात हो गई है। रिपोर्ट दर्ज करने जब किसान थाना पहुंचते हैं तो उसे सादे कागज में आवेदन लेकर जांच करने की आश्वासन दे चलते कर दिया जाता है। रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती। अभी ग्रा.पं. सेमरिया डिघोरा गौठान में 1 जुलाई की रात चोरों द्वारा पार किया गया टीन का शेड।
हाल ही में इसी माह 2 जुलाई की रात ग्राम पंचायत डिघोरा के गौठान से पशु शेड का छज्जा लगभग 2.5 लाख रुपए की चोरों ने पार कर दिया था। पत्थर बाजों को पकडऩे साइबर टीम लगी हुई है। चोरी के संबंध में भी जांच चल रही है। वही ग्राम पंचायत खपरी ताड़पारा में खुशी सतनामी के बेटे द्वारा लंबे समय से शराब बेची जा रही है जिस गांव का माहौल बिगडऩे लगा है।