
नईदिल्ली, १3 दिसम्बर । रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से भारी नकदी बरामदगी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी सवालों के घेरे में है। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि धीरज प्रसाद साहू को नकदी के स्त्रोत का पूरा विवरण देना चाहिए।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठने के बाद उनके एक्स अकाउंट से पुरानी पोस्ट भी हटाई जा रही है। उनके ठिकानों से नकदी बरामद होने के बाद काला धन को लेकर उनके एक पुराने ट्वीट की बहुत खिल्ली उड़ाई गई।इसमें उन्होंने लिखा था कि काला धन को देखकर मन व्यथित हो जाता है। कांग्रेस पार्टी ही देश से भ्रष्टाचार खत्म कर सकती है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाले कांग्रेस वैसे ही निराशाजनक स्थिति से गुजर रही है। ऐसे में धीरज साहू को लेकर भाजपा का आक्रामक रवैया उसके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। यही कारण है कि उन्होंने कालेधन को लेकर अपनी पुरानी पोस्ट हटा दी है।