जोधपुर। राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत और विशेषकर नागौर की खिवसर विधानसभा में हुई जीत के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अजीबो गरीब बयान दिया। खींवसर ने जोधपुर दौरे के दौरान कहा कि मेरी भावनात्मक अपील का असर हुआ जिससे कि वोट प्रतिशत बढ़ा और भाजपा की पक्ष में मतदान हुआ। कांग्रेस पर तंज कसते हुए गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि कांग्रेस ने अंतिम समय में आरएलपी को समर्थन दे दिया। जो वोट कांग्रेस को जाते थे वह हनुमान को डायवर्ट हो गए।
मंत्री ने कहा कि ऐसे में मेरी भावनात्मक अपील को लोगों ने समझा।ह म तो एक सीट से पांच सीट पर पहुंच गए मतलब जनता को हमारा काम पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव हार जाते तो यह यदि हारे तो मेरे ऊपर आएगा, आपके लिए काम करता हूं।
दरअसल, उपचुनाव में एक चुनावी सभा मे सभा में गजेंद्र सिंह खिमसर में खींवसर जितने का दावा करते हुए कहा था कि इस बार खींवसर भाजपा जीतेगी, यदि ऐसा नहीं होगा तो वे अपनी मूछ मुंडवा देंगे। ऐसे मैं राजस्थान में जाटो व राजपूत समाज की राजनीति एक बार गरमा उठी थी और पूरे राजस्थान में इस बयान को लेकर चर्चा तेज हो चली थी। जिसके बाद खिमसर चुनाव में मतदान का प्रतिशत की बड़ा और भाजपा ने लगभग 13 हजार वोट से जीत भी हासिल की । खींवसर से रलोपा के हनुमान बेनीवाल की पत्नी चुनाव लड़ी थी। इसके अलावा उपचुनाव में भी भाजपा 5 सीट पर जीती।