
कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा निवासी एक ग्रामीण को हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल गत रात्रि लाया गया। यहां उसे देखते ही अपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगबुड़ा निवासी गिरधारी उम्र 45 पिता लक्ष्मीनारायण की हालत बिगडऩे पर गत रात्रि उसके परिजन उसे लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय अस्पताल चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए आज सुबह चीरघर भिजवा दिया।