
मेेक्सिको, 0५ अगस्त । मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने की बात कह लोगों को ठगी शिकार बनाने वाले एजेंट को आईजीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी है। इससे पूछताछ कर पुलिस इसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एयरपोर्ट जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार मेहला ने बताया कि टर्मिनल 3 पर आकाश नामक यात्री इमिग्रेशन क्लियरेंस के लिए पहुंचा। यहां उसके पासपोर्ट पर दो स्टांप ऐसा पाया गया जो उसकी यूक्रेन यात्रा से जुड़ा था। संदेह होने पर जब यात्री के पिछले रिकार्ड को खंगाला गया तो इसमें यूक्रेनकी यात्रा कोई जिक्र नहीं मिला। छानबीन में इमिग्रेशन ने इस स्टांप को फर्जी पाया।आइजीआइ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा के नेतृत्व में जब छानबीन की गई तो पता चला कि इसके पीछे सुखविंदर का हाथ है। सुखविंदर के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस मोहाली पहुंची। लेकिन यहां पता चला कि वह हरियाणा निकल चुका है। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे करनाल के पास दबोचने में कामयाबी पाई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को ढूंढता था जो अमेरिका जाने के इच्छुक रहते थे। वह लोगों को अमेरिका पहुंचाने के लिए अवैध रास्ते का इस्तेमाल करता था।इस काम में उसके साथी उसकी मदद करते थे। सुखविंदर ने पुलिस को पता चला कि वह आरोपित यात्री के साथ भारत से मलेशिया, मालदीव व दुबई होते हुए अजरबैजान तक गया था। यह भी पता चला कि वह एक यात्री से करीब 32 लाख रुपये लेता था। इस पूरी घटना की छानबीन जारी है। कुवैत सरकार के लिए नर्सों की भर्ती मामले में महाराष्ट्र व केरल में छापे, 76 लाख रुपये जब्त नई दिल्ली। ईडी ने शुक्रवार को कहा कि कुवैत सरकार के लिए भारतीय नर्सों की भर्ती में ठगी से जुड़े मामले में मनी लांड्रिंग की जांच के तहत महाराष्ट्र और केरल में छापेमारी की गई। इसके तहत मुंबई स्थित मैथ्यू इंटरनेशनल के मालिक पी जे मैथ्यू के आवासीय परिसर और दोनों राज्यों में स्थित कई अन्य व्यावसायिक और आवासीय परिसर में तलाशी गई। इस दौरान की बैंक खातों में स्थित 76 लाख रुपये की राशि और करीब 12 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के कागजात जब्त किए गए। एजेंसी ने कहा कि मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज यह मामला सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। पीजे मैथ्यू और उसके बेटे थामस मैथ्यू ने मोहम्मद नैना प्रभु के साथ मिलकर वर्ष 2015 में कुवैती मंत्रालय में नर्सों की भर्ती के लिए धोखाधड़ी से हासिल लाइसेंस का इस्तेमाल करके एक आपराधिक साजिश रची। प्रभु मुंबई स्थित मुनावारा एसोसिएट्स का मालिक है और इस कंपनी ने यह लाइसेंस भारत सरकार से हासिल किया था।एजेंसी ने कहा कि आरोपितों ने कोच्चि में प्रत्येक आवेदक से करीब 20 लाख रुपये लेकर नर्सों की भर्ती की, जबकि सेवा शुल्क की अधिकतम राशि 20 हजार रुपये तक सीमित है। ईडी ने कहा कि पीजे मैथ्यू और उनके सहयोगियों ने नर्सिंग प्रवासियों से ठगी और अपराध के जरिये 205.71 करोड़ रुपये की कमाई की। इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जकार्ता। मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में शुक्रवार शाम 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने भूभौतिकी एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप शाम छह बजकर 48 मिनट पर आया था। इसका केंद्र बोलांग मोंगोडो तिमुर (पूर्वी बोलांग मोंगोंडो) जिले से 117 किमी दक्षिण पूर्व में और समुद्र तल के नीचे 10 किमी की गहराई में था। एजेंसी ने कहा कि भूकंप में विशाल लहरें पैदा करने की क्षमता नहीं थी। इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है।