मेक्सिको, २२ अक्टूबर
अमेरिका के मेक्सिको में तूफान नोर्मा ने दस्तक दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान नोर्मा शनिवार दोपहर को मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट से टकराया, जिससे कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ आ गई। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि तूफान नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने नोर्मा के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी की है। एनएचसी ने कहा कि तूफान नोर्मा के कारण 45 सेंटीमीटर यानी 18 इंच तक बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश के कारण कई ऊपरी इलाकों में भूस्खलन के साथ-साथ बाढ़ आने की भी संभावना है। एनएचसी ने कहा कि तूफान के कारण आने वाले कुछ दिनों के लिए दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिम-मध्य मेक्सिको का तट समुद्री लहरों से प्रभावित रहेगा।
यह तूफान बाजा कैलिफोर्निया तट पर रिसॉर्ट शहर काबो सान लुकास के उत्तर-पश्चिम में करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर आया। वहीं, एक होटल कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि काबो सान लुकास में होटल कर्मचारियों ने पर्यटकों से तब तक घर के अंदर रहने का आग्रह किया जब तक सब कुछ सामान्य न हो जाए। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में करीब 60,000 पर्यटक ठहरे हुए हैं, जिनमें से कई विदेशी पर्यटक हैं।