कोरबा। अवैध कार्यों पर प्रतिबंध भले ही लगा हुआ है लेकिन अभी भी चोरी-छिपे बहुत सारे काम आसानी से संपन्न हो रहे हैं। कोतवाली पुलिस की टीम ने पिछली रात्रि शहर में कार्रवाई कर कबाड़ से लोड वाहन को जब्त किया है। चालक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि हेमंत गोंड़ निवासी संजय नगर के द्वारा मेटाडोर 407 में कई प्रकार के स्क्रैप लोड कर ले जाया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने राताखार मुख्य चौराहे पर उसे रूकवाया। वाहन की जांच की गई। पूछताछ में मालूम चला कि मुकेश कबाड़ी के लिए वह काम करता है। स्क्रैप के श्रोत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने वाहन को कोतवाली में खड़ा करा दिया है।