
जांजगीर – चांपा। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से खेती कर रहे किसानों से जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा गुरूवार को विशेष अभियान चलाया गया। राजस्व अमले ने मेडिकल कालेज के लिए प्रस्तावित स्थल से लगभग 70 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर लाल झंडा लगाकर चिह्नांकित किया। इसी तरह ग्राम मेंहदा में वन विभाग की लभगग 15 एकड़ भूमि से कब्जा हटाया गया। वहीं ग्राम कुटरा में स्कूल परिसर में बाड़ी और मकान बनाकर किए गए कब्जा को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।
जिले में सरकारी जमीन पर बेजाक कब्जा करने की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होड़ मची हुई है। ऐसी सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभी तक ग्राम पंचायत के सरपंच व जनप्रतिनिधि जूझते रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्हें कब्जा हटाने में सफलता नहीं मिलती थी। पूर्व के अधिकारियों ने भी सरकारी जमीन से कब्जा हटाने ठोस पहल नहीं की। किंतु कलेक्टर आकाश छिकारा ने इसे गंभीरता से लिया और समय सीमा की बैठक में सरकारी जमीन को मुक्त कराने के निर्देश राजस्व अमला को दिए । जिस पर गुरूवार को जांजगीर तहसील के अंतर्गत तहसीलदार राजकुमार मरावी, नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल, आरआई अशोक साहू , हिमांशु भास्कर और पटवारी सविता कंवर की टीम ने कुटरा और मेंहदा में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया।
ग्राम कुटरा में मेडिकल कालेज प्रस्तावित है। मेडिकल कालेज के लिए 125 एकड़ जमीन का चिन्हांकन राजस्व विभाग के द्वारा किया गया है। मगर उस जमीन पर कुछ ग्रामीण पांच छह साल पहले से खेत बनाकर उसमें खेती करते आ रहे थे। इस वर्ष भी ग्रामीण उस स्थान पर खेती किसानी की तैयारी कर रहे थे। टीम ने करीब 70 एकड़ सरकारी जमीन को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया और लाल झंडा लगाकर चिह्नांकित किया है। खेतों की मेड़ को तोड़ कर उसे बराबर भी किया गया। मेडिकल कालेज के लिए शासन से 50 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल गई है। कभी भी चिह्नांकित स्थान पर निर्माण कार्य शुरू हो सकते हैं।
ग्राम मेंहदा में भी ग्रामीण वन विभाग की करीब 15 एकड़ जमीन पर खेत बनाकर कब्जा कर लिए थे और खेती किसानी करते आ रहे थे। टीम ने यहां भी अभियान चलाकर रामीणों द्वारा कब्जा किए गए 15 एकड़ जमीन को मुक्त कराया और लाल झंडा लगाकर चिह्नांकित किया है। कार्रवाई नहीं होने के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ रहे थे। अतिक्रमणकारी स्कूल तक को नहीं छोड़ रहे हैं। ग्राम कुटरा के नवीन शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में ग्रामीणों के द्वारा पक्का मकान, बाड़ी बनाकर और अहाता निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। अतिक्रमण के चलते विद्यालय संचालन में परेशानी आ रही थी। 26 जून से स्कूल खुल गए हैं। गुरूवार को राजस्व अमला ने स्कूल परिसर में पक्का मकान, बाड़ी और अहाता निर्माण कर किए गए कब्जे को जेसीबी की मदद से तोडक़र मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण मुक्त जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा लाल झंडा लगाकर चिह्नांकित किया जा रहा है ताकि भविष्य में कोई दोबारा उस जमीन पर कब्जा न कर सके। प्रशासन द्वारा खेतों की मेड़ को तोड़ कर उसे बराबर भी किया गया। अतिक्रमण मुक्त करने के बाद भी उस जमीन पर दुबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी।
ग्राम कुटरा में मेडिकल कालेज के लिए प्रस्तावित स्थल के पास 70 एकड़, ग्राम मेंहदा में वन विभाग की जमीन से 15 एकड़ में ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती किसानी की जा रही थी। गुरूवार को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया है। कुटरा के सरकारी स्कूल परिसर में कुछ ग्रामीण मकान, बाड़ी बनाकर कब्जा कर लिए थे जिसे जेसीबी से तोडक़र अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशांत पटेल
नायब तहसीलदार, जांजगीर