
जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में सुविधायुक्त जिला अस्पताल है, नर्सिंग कालेज भी है। यहां मेडिकल कालेज की घोषणा पूर्व में हो चुकी है। उसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए। गुरूवार को विधानसभा सत्र के शून्य काल में विधायक कश्यप ने जिले में मेडिकल कालेज प्रारंभ किए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए जमीन का चिन्हांकन हो चुका है। इसी सत्र से मेडिकल कालेज प्रारंभ किया जाए। इससे मेडिकल के छात्रों को लाभ होगा। वहीं जिलेवासियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। उनकी मांग पर मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। इसके अलावा विधायक की मांग पर स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम धाराशिव खोखरा में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75 लाख 23 हजार रुपये की स्वीकृति दी। मेडिकल कालेज के लिए राशि की घोषणा होने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। ब्यास कश्यप ने बताया कि उनकी, मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने राशि स्वीकृत की है। आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए वे तत्पर रहेंगे।