ऐम्स वेस्ट बंगाल में करेंगे मेडिकल की पढ़ाई
चर्चा कॉलरी। चर्चा कॉलरी के होनहार मेधावी छात्र मोहम्मद हुसैन ने नीट 2023 की परीक्षा में पूर्णांक 720 में से 676 अंक प्राप्त किया था इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ऐम्स कल्याणी वेस्ट बंगाल में दाखिला मिला इस उपलब्धि पर पूरे कॉलरी क्षेत्र में खुशी की लहर है मोहम्मद हुसैन के पिता शराफत अली चर्चा कॉलरी के कर्मचारी हैं जबकि उनके दादा स्वर्गीय युसूफ भी चर्चा कॉलरी के कर्मचारी रह चुके हैं इस प्रकार पूरा परिवार ही चर्चा कॉलरी को समर्पित है चर्चा कॉलरी के सह क्षेत्र प्रबंधक पी.के .मंडल ने चर्चा आर ओ प्रबंधक कार्यालय में मोहम्मद हुसैन को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया प्रबंधक मंडल ने कहा की हुसैन की सफलता एसईसीएल चर्चा सहित पूरे बैकुंठपुर क्षेत्र को गौरवान्वित करती है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं हम आशा करते हैं कि भविष्य में वह नित नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे चर्चा कॉलरी की चर्चा यूं तो देश में हर जगह होती है किंतु अब चिकित्सा क्षेत्र में भी चर्चा की उपलब्धि रहेगी चर्चा कॉलरी परिवार की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।