चंडीगढ़, ३० जनवरी ।
चंडीगढ़ का अगला मेयर कौन होगा, ये आज पता चल जाएगा। सुबह 11 बजे निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता और भाजपा की प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला के बीच है। वहीं भीतरघात की संभावना से सभी दल टेंशन में हैं। मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सांसद मनीष तिवारी ने सबसे पहला वोट डाला। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से होना चाहिए, क्योंकि पिछली बार जो हुआ वह हम सब ने देखा है। उन्होंने प्रीसाइडिंग अधिकारी को कहा कि पहले वह अपना एक पेन तय कर ले, उसी से सारे काम करें क्योंकि पिछली बार बहुत गड़बड़ हुई थी।मेयर चुनाव की कार्यवाही शुरू हो गई है। सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी की तरफ से चुनाव के नियम व शर्तों के बारे में बताया जा रहा है। बैलेट पेपर पर मतदान देने के तरीके के बारे में भी पार्षदों को जानकारी दी जा रही है। थोड़ी देर में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।मेयर चुनाव के लिए डीसी निशांत कुमार यादव और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज जयश्री ठाकुर कुर्सी पर बैठ गए हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद सांसद मनीष तिवारी के साथ नगर निगम पहुंचे हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से मेयर कुलदीप कुमार को बेल मिल गई है। वह चुनाव में वोट डालेंगे।सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई इंडिपेंडेंस ऑब्जर्वर रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर चंडीगढ़ नगर निगम पहुंच चुकी है। उनकी मौजूदगी में ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। भाजपा के पार्षद भी निगम पहुंच चुके हैं।
भाजपा की ओर से मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन की ओर से मेयर पद के लिए प्रेमलता, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता उम्मीदवार हैं। आप और कांग्रेस गठबंधन में मेयर पद आप को मिला है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कांग्रेस के पास है।