
मेरठ। गुरुवार को ठंडक व सर्द हवाओं के बीच सुहैल गार्डन में हुई पांच हत्याओं ने शहर का माहौल गर्मा दिया। टाइल पत्थर के कारीगर, उसकी पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की पत्थर काटने के मशीन से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पांचों को हत्यारों ने वहशियाना तरीके मशीन से काटा। पत्थर कारीगर की गर्दन काटने के बाद उसे गठरी में बांधकर कमरे के बाहर फेंक दिया, जबकि पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की हत्या के बाद उन्हें बेड में बने बॉक्स में डाल दिया। हत्या के बाद बदमाश मकान के मेन गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। कई दिन से मकान के गेट पर ताला लगा होने पर शक होने पर मृतक के भाई ने ताला तोड़ा तो हत्या का पता चला। पांच हत्या की सूचना से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। पांच हत्या से लिसाड़ी गेट क्षेत्र व शहर में सनसनी फैल गई है।