
लखनऊ।
गोमतीनगर विस्तार थाने में पति ने गायिका पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति के लगाए आरोपों की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसकी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त पति ने बताया कि वह चालक है। नौ वर्ष पहले विवाह हुआ था। पत्नी गायिका बनना चाहती थी। ज्योति गायिका बनना चाहती थी। इसके लिए पांच लाख रुपये लगाकर स्टूडियो बनवाया।आरोप है कि पत्नी प्रसिद्ध होने पर एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हो गया। मार्च 2024 में ज्योति सारा सामान लेकर घर से चली गई। उन्होंने तलाश की पता चला कि गोमतीनगर विस्तार में प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही है।पीडि़त के अनुसार, वह वहां पहुंचा और घर चलने के लिए कहा तो प्रेमी ने मारपीट शुरु कर दी। यही नहीं बंदूक तान कर जान से मारने की धमकी दी। दोनों मिलकर उसे मारने की साजिश रच रहे हैं। पीडि़त अरविंद ने बताया कि ज्योति को सफल बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। अब वह धोखा दे रही है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि पत्नी के बयान दर्ज कराए गए हैं। उसने बताया कि शराब पीकर मारपीट करते हैं। उनके साथ नहीं रह सकती है।