
वाराणसी,02 अक्टूबर । वाराणसी से मुंबई जाने वाली अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट को उड़ान भरने में पांच घंटे से अधिक की देरी हुई। फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री ने एक ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हुई। दरअसल, कल प्री-बोर्डिंग सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला यात्री ने कहा,मेरे पास बम है क्या! इस बयान के बाद अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने महिला को तुरंत हिरासत में लिया। इसके बाद महिला के सामान की गहन तलाशी ली गई। एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, अकासा एयर की उड़ान क्यूपी 1497 को बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसकी वजह से उड़ान भरने में देरी हुई। प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी, सुरक्षा और सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जिसके बाद विमान को संचालन के लिए छोड़ दिया गया।अकासा टीम यात्रियों की सहायता करने और जलपान प्रदान करने के लिए जमीन पर थी और उड़ान रात 8.06 बजे रवाना हुई। बता दें कि इस फ्लाइट को दोपहर 2.50 बजे उड़ान भरनी थी। इससे पहले 29 सितंबर को, जब मुंबई जा रहा अकासा एयर का विमान वापस वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा तो एक धमकी भरा कॉल आया था, हालांकि बाद में यह अफवाह निकला।