
अंबिकापुर। अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर ग्राम सपनादर के समीप गुरुवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। कमलेश्वरपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर शिफ्ट कर दिया गया है। मोटरसाइकिल चालकों तथा सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, इसलिए उनके सिर में गंभीर चोट आई है। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाटा निवासी गुलशन कुर्रे पिता सूरज कुर्रे (30) दो अन्य साथी दीपक रात्रे पिता राम रतन रात्रे (22) तथा निलेश (27) के साथ मोटरसाइकिल से मैनपाट घूमने आए थे. गुरुवार दोपहर तीनों मोटरसाइकिल से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे. इधर अंबिकापुर की ओर से मोटरसाइकिल में दरिमा थाना के ग्राम पोड़ीपा निवासी रिशन लकड़ा पिता बिंदे लकड़ा (24) तथा मनबोध बेक मैनपाट की ओर जा रहे थे। कमलेश्वरपुर से पहले ग्राम सपनादर के समीप तेज गति की दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। मोटरसाइकिलों की गति इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग छींटक कर पक्की सड़क पर गिर गए। मोटरसाइकिल चालक गुलशन कुर्रे व रीशन लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी ।मोटरसाइकिल सवार दीपक रात्रे,निलेश व मनबोध भी गंभीर हालत में बीच सड़क पर पड़े रहे। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस से तत्काल सभी को कमलेश्वरपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां गुलशन व रिशन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मनबोध व निलेश को गंभीर चोट आई है। इनका सर फट गया है और कान से भी अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक इनकी जांच व उपचार में लगे हुए हैं। सरगुजा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार मौतें हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में देखा जा रहा है कि ऐसे मोटरसाइकिल चालक व सवार मारे जा रहे हैं जो हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।गुरुवार को मैनपाट में हुई दुर्घटना में भी दोनों मोटरसाइकिल के चालक तथा सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों के सर में गंभीर चोट आई थी यदि इन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद सर में चोट नहीं आती। एक मृतक का सर बुरी तरह से फट गया था। सरगुजा जिले में हेलमेट को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बाद भी चालाक लंबी यात्रा में भी हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। अंबिकापुर से दरिमा होते मैनपाट तक की सड़क चकाचक और चौड़ी है। बेहतर सड़क होने के कारण मोटरसाइकिल चालक तेजी से वाहन दौड़ाते हैं। खासकर घाट क्षेत्र में भी घुमावदार मोड़ पर भी इनकी गति इतनी अधिक होती है कि उस पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं हो पाता। सरगुजा सहित आसपास के जिलों से पहुंचने वाले युवा मौज मस्ती के लिए नशाखोरी भी करते हैं। नशे की हालत में भी दोपहिया वाहन तेज गति से चलाने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। मैनपाट में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए जगह-जगह सतर्कता और गति सीमा संबंधित बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत तथा तीन युवकों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी पहचान करना भी आसान नहीं था ।घटना स्थल पर जांजगीर के युवकों की मोबाइल भी पड़ी हुई थी। इस मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान करने की कोशिश की। स्वजन का जब फोन आया तब उन्हें दुर्घटना की जानकारी भी दी गई। जांजगीर से मृतक व घायलों के स्वजन अंबिकापुर के लिए रवाना हो चुके हैं।