कोरबा। राज्य के बजट में शामिल कर राज्य प्रशासन द्वारा कोरबा जिले को मॉडर्न-हाईटेक साइबर सेल थाने की मंजूरी प्रदान कर उसे राज प्रकाशन में अधिसूचित किये जाने पर कोरबा जिले के साइबर सेल सह क्राइम ब्रांच स्टाफ एक ओर जहां खुशियों से रोमांचित हो गया है वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधों पर अंकुश लगने की संभावना आम लोगों द्वारा भी जताई जा रही है। राज्य सरकार के कल प्रथम बजट में कोरबा जिले समेत पांच अन्य महत्वपूर्ण जिलों को साइबर सेल सह क्राइम ब्रांच के मॉडर्न-हाईटेक थाना भवन बनाए जाने तथा नए-नए संसाधनों से सज्जित किये जाने को शामिल किये जाने के कारण कोरबा जिले के साइबर सेल स्टाफ जिसमें एक क्रिकेट टीम से भी कम सदस्य शामिल हैं। अल्प साधनों, अल्प स्टाफ के बावजूद कोरबा जिले के साइबर सेल ने राजधानी, न्यायधानी एवं संस्कारधानी के रूप में प्रसिद्ध जिलों के भारी भरकम साइबर सेल स्टाफ के समानांतर अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफल रहा है। बताया जाता है कि इन्हीं कारणों से एवं बढ़ते अपराधों विशेषकर साइबर क्राइम को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरबा, कबीरधाम, रायगढ़, राजनांदगांव आदि जिलों में हाईटेक-साइबर सेल थाना भवन अलग से संचालित किये जाने तथा उसके लिए अलग से स्टाफ की नियुक्ति किये जाने को बजट में शामिल किया है। इस वजह से कोरबा जिले में साइबर सेल को मॉनिटरिंग करने वाले एएसपी अभिषेक वर्मा, प्रभारी अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक द्वय चंद्रशेखर पांडेय, गुनाराम सिन्हा एवं 7 अन्य आरक्षक भी खुशियों से रोमांचित हो उठे हैं।