
कोरबा। कोतवाली पुलिस ने नगर के मोतीसागरपारा इलाके में औचक कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ संतोष सारथी उर्फ तेंदू उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 16 पाव सादा प्लेन, 5 पाव मसाला शराब जब्त की गई है। टीआई रूपक शर्मा के निर्देशन में एएसआई अजय सिंह, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता और नवरत्न सिदार के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने धारा 34 ए के अंतर्गत अपराध क्रमांक 505/2023 कायम किया है।