
सक्ती। केन्द्र की मोदी सरकार जिसके अधीन रेलवे व राष्ट्रीय राजमार्ग आता हैं विकास कार्यों की अनुमति नहीं देकर बाधा डाल रही है। इससे प्रतीत होता है कि मोदी सरकार कांग्रेस की सरकारी वाली छ.ग. और कांग्रेस विधायक वाले सक्ती क्षेत्र का विकास ही नहीं होने देना चाहती है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद सक्ती के पार्षद राम संजीवन देवांगन ने कही। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरण दास महन्त ने 105 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृति कराई है कार्य अंतिम चरण में लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्य बाधित हो रही है इस सम्बंध में नगर पालिका परिषद सक्ती ने रेल प्रशासन को अनुमति मांगी हैं। उसी प्रकार वार्ड नं 18 में रेलवे लाईन के किनारे सड़क नहीं बन पाने का मुख्य कारण रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलना है। वार्ड 18 के लोगों ने फुट ओवरब्रिज की मांग की थी लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई जिसके कारण आने जाने की भारी असुविधा हो रही है। स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा भी नगर विकास के प्रति कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इसी तरह से पार्षद रामसजीवन ने जांजगीर-चांपा के सांसद पर हमला करते हुए कहा कि जिले के गुमनाम हो चुके सांसद से तो कोई उम्मीद करना ही बेकार हैं। पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा के लोग साजिश के तहत नगर पालिका सक्ती एवं छत्तीसगढ़ सरकार पर बेवजह दोषारोपण करते हुए विकास कार्यों को प्रभावित कर रहे है। पार्षद रामसजीवन देवांगन की केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि रेलवे प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की अनुमति दिलायी जाये।