कोरबा। आज विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वन विभाग के द्वारा केंदई रेंज अंतर्गत स्थित मोरगा हाईस्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने काफी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने चित्रकारी कर हाथियों की महत्ता को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में वन विभाग के स्टाफ के अलावा स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भूमिका निभाई।