मेरठ। मोदीनगर से मेरठ की ओर जा रहे दो बाइक सवारों के साथ मोहिउद्दीनपुर में खरखोदा मोड पर सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक कैंटर के नीचे दब गए इसके बाद पुलिस और अन्य वाहन के लोगों ने चार जैक लगाकर कैंटर को ऊपर उठाया और उसके बाद दोनों दबे हुए युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। दोनों युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस युवकों मेरठ अस्पताल ले गई है। वहीं, पुलिस ने आरसी चेक की तो सतीश पटेल नगर गाजियाबाद का एड्रेस है।