
लखनपुर। लगभग पांच माह पहले युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने मृतक के मंझले भाई को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित द्वारा मृतक को घर से भगा देने के कारण ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगा निवासी भोजराम ने बीते 17 जनवरी 2024 को मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरढोढ़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक भोजराम आपस में तीन भाई हैं। तीनों भाई में मझला भाई भोला राम अन्य दोनों भाइयो से लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करता रहता था। जमीन का आपसी बंटवारा नही होने देने की बात बोलते हुए मृतक को उसके परिवार सहित घर से बाहर निकाल दिया था। मृतक भोजराम अपने परिवार के साथ भांजी के घर ग्राम बरढोढ़ी में रहने आ गया था। एक दिन रहने के बाद मृतक भोजराम बरढोढ़ी सरनापारा के खेत मे पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।भाई भोला राम के प्रताडऩा से तंग आकर उसने फांसी लगा ली थी। आरोपित को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,प्रधान आरक्षक महेश्वर सारण सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सुरेश गुप्ता शामिल रहे।