कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा में मुख्य मार्ग पर मनमाने पार्किंग के कारण यातायात बाधित होने का संकट ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को परेशान कर रहा है। कई स्तर पर दी गई समझाईश का खास असर नहीं होने के बाद यातायात पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया। रास्तों पर बेतरतीब तरीके से खड़े मिले वाहनों को लॉक करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसे लगातार जारी रखने की नीति पर काम किया जाएगा।
यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में उनकी टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर, पीएच रोड और निहारिका क्षेत्र में इस तरह का अभियान प्रारंभ किया। कुछ समय से मिल रही शिकायतों और प्रत्यक्ष रूप से दिख रही तस्वीर पर संज्ञान लेने के साथ अभियान को हाथ में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने व्यवस्था को उपयुक्त करने पर ध्यान दिया है। ग्रीष्मकाल में कई प्रकार से नियमों को शिथिल किया गया था और शहर स्तर पर चौराहों में लगने वाले जाम के दौरान राहत देने के लिए संक्षिप्त विकल्प अपनाए गए थे। मौसम के तेवर नरम पडऩे के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर से रात तक वाहनों को कहीं भी मनमाने तरीके से खड़े करने को लेकर वाहन चालक उतावले नजर आ रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित होटलों में पार्किंग की सुविधा न होने से वाहनों का दबाव मार्ग के किनारे ही बढ़ रहा है। व्यवसायिक परिसरों के आसपास भी यही हाल है। यहां तक कि आधी सडक़ ऐसे वाहनों से इंगेज हो रही है। ऐसे में सामान्य आवाजाही पर असर पड़ रहा है। यातायात पुलिस ने इस प्रकार की अंधेरगर्दी पर नकेल कसने के लिए सभी प्रकार के वाहनों पर लॉक करने की कार्रवाई तेज कर दी। संबंधितों पर यातायात नियमों के तहत पेनाल्टी लगाई गई। ऐसे मामलों में किसी भी तरह के एप्रोच को हासिए पर कर दिया गया है। कहा गया कि सबसे पहले नियम पालन जरूरी है। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि किसी की भी मनमानी का खामियाजा दूसरे लोगों को भुगतना पड़े।