हजारीबाग। हजारीबाग में गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसमें 6 पैसेंजर्स की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी कोलकाता से पटना जा रहे थे। मरने वालों में 4 यात्री पटना के थे। हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा थी। ड्राइवर को झपकी लग गई। अचानक सामने आए गड्डे को बचाने के दौरान बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस का नाम ‘वैशाली’ है। ज्यादातर लोग बस के अंदर दब गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में पैसेंजर रिजवान अहमद, हगुली के रहने वाले राज कुमारी प्रसाद और नालंदा के कंडक्टर इस्तेफाक अंसारी शामिल है। दो महिला और एक पुरुष शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पटना निवासी ऋषभ केशरी, विकास कुमार, रोहन कुमार, हल्दिया निवासी शोमैन सामंता, नंदिता मायती, मनीषा मायती, सुब्रोटो सामंता, रिजू राज, मालदा निवासी कृष्णा मंडल, रंजन दास, सगुफ्ता प्रवीण, सुजीत उपाध्याय। लोगों ने बताया कि ‘यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी ने सड़क को काटकर छोड़ दिया है। इससे यहां हादसे होते रहते हैं। दो साल में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।’