
कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार शालाओं और शिक्षकों का राज्यव्यापी युक्तिकरण 2024 के विरोध में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ,संचालक लोक शिक्षण संचनालय के नाम कलेक्टर के माध्यम से अतिरिक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने बताया कि एक ही परिसर में संचालित शालाओं का युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत पृथक – पृथक विभाग ई और टी संवर्ग होने की स्थिति में किस कैडर की शाला बंद होगी स्पष्ट नहीं है। अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन हेतु सेटअप 2008 में प्राथमिक शाला के लिए 1 प्रधान पाठक 2 सहायक शिक्षक ,माध्यमिक शाला के लिए स्वीकृत विभागीय सेटअप 1 प्रधान पाठक 4 शिक्षक पद रखे जाने का निर्देश है शासन ने सेटअप 2008 को नियमानुसार संशोधित किए बगैर लाया गया संशोधित प्रावधान नियम के विरुद्ध है ।पूर्व माध्यमिक शाला के लिए विषय वार शिक्षकों की पद स्थापना क्रम दर्शाई गई है जबकि राज्य स्तरीय शिक्षक भर्ती 2023 में विज्ञापित शिक्षक पदों पर विषय बंधन नहीं रखा गया था और पदोन्नति 2019 में वांछित संशोधन अधिसूचना जारी करा ली गई जो कि आरटीई के प्रावधान का खुला उल्लंघन है ऐसे शिक्षकों को किस विषय के तहत और किस प्रकार गणना में लिया जाएगा।मानसिंह राठिया ने आगे बताया कि आरटीई 2009 में किसी भी शालेय शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में न रखे जाने का भी उल्लेख है, किंतु विभाग के 2000 से अधिक व्याख्याता ,प्रधान पाठक और शिक्षक पात्रता न होते हुए भी मूल पदस्थ शालाओं से पृथक डीएमसी, एडीपीओ, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,प्रभारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी , प्रभारी मंडल संयोजक, प्रभारी छात्रावास अधीक्षक सहित अनेक विभागों में गैर शैक्षणिक कार्यों में वर्षों से पदस्थ है उनके मूल शालाओं में वापसी पश्चात ही अतिशेष शिक्षकों की युक्तिकरण किया जाना उचित होगा ।
उक्त ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर ,राधारमण श्रीवास, संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, हबेलसिंह अघरिया, दया शंकर साहू ,डी डी साहू , गुलाब दास महंत , आर डी श्रीवास , राजेश तिवारी, एफ एल साहू, विनोद जायसवाल ,चंद्र कुमार चंद्रा , सुभाषचन्द्र डड़सेना,गोरेलाल साहू, रामनारायण राजवाड़े, आत्माराम खुंटे ,अरुण कुमार बघेल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, यज्ञ कुमार डिक्सेना, राजू पुरी गोस्वामी ,राधेश्याम पटेल, विनय सिंह के साथ आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।

























