कोरबा। युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रहमान खान सभी ब्लाकों में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे। आने वाले दिनों में नगर पालिक निगम सहित और कई क्षेत्रों में चुनाव होंगे। वार्ड पार्षद के लिए अभी से ही सक्रिय होना होगा। रहमान खान के साथ विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, मनोज यादव, दीपेश यादव, तारेश राठौर भी सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस संबंध में रहमान खान ने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में मिली जीत से काफी उत्साहित है। अब वे सभी क्षेत्रों में काम करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर संघर्ष करेंगे। बांकीमोंगरा क्षेत्र को नपा का दर्जा दिया गया है। यहां भी चुनाव में जोर आजमाईस होगी। युवा कांग्रेस के महासचिव मनोज यादव, शत्रुहन पटेल भी लगातार काम कर रहे हैं। होने वाली बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी कि आम जनता की समस्याओं पर किस तरह से संघर्ष किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व पानी की समस्या आम है। लोगों को पानी के लिए परेशानी होती है। इसके अलावा बिजली की समस्या भी ग्रामीण क्षेत्रों देखी जा रही है।