
कोरबा। कटघोरा थानांतर्गत छुरी निवासी 19 वर्षीय युवक का रास्ता रोककर पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने मारपीट की वारदात को गत रात्रि अंजाम दिया। कटघोरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अभय कुमार श्रीवास उम्र 19 वर्ष पिता संतोष श्रीवास निवासी नगर पंचायत छुरी गत रात्रि 8 बजे के लगभग अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर युवक दीपक साहू ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की रिपोर्ट अभय श्रीवास ने अपने पालक के साथ कटघोरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई। कटघोरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक साहू के विरूद्ध अपराध क्रमांक 417/23 धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत मारपीट का जुर्म कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।