कोरबा। बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनगर में 21 वर्षीय प्रीतम दास महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। आज सुबह परिजनों ने उसे इस हाल में देखा। इसके साथ कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ यहां जुट गई। सूचना दिए जाने पर बालकोनगर पुलिस टीम शिवनगर पहुंची और मुआयना किया। मामले में 174 सीआरपीसी अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है। चर्चा के अनुसार मामला अफेयर का हो सकता है जिसके कारण युवक की जान गई।