
भैयाथान। सत्यनगर गांव में रेण नदी में डूब जाने से गांव के ही रामचन्द्र गुप्ता की मौत हो गई। वह पितृपक्ष में श्राद्ध हेतु जल अर्पण करने रेण नदी गया था। रविवार को दो घंटे की मशक्कत कर नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने नदी में डूबे शव को बाहर निकालकर झिलमिली पुलिस को सौंप दिया। भैयाथान इलाके के सत्यनगर गांव से सटकर गुजरी रेण नदी में शनिवार की शाम को गांव का ही रामचंद्र पिता स्वर्गीय मोतीलाल गुप्ता 40 वर्ष पितृपक्ष में श्राद्ध हेतु जल अर्पण के उद्देश्य से गया था। जहां पानी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची नगर सेवा की रेस्क्यू टीम ने देर शाम नदी में डूबे युवक के शव को निकालने काफी मशक्कत की थी। उसके बावजूद युवक का पता नहीं लग सका था। रविवार को सुबह नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने करीब दो घंटे मशक्कत कर नदी में डूबे रामचंद्र गुप्ता के शव को नदी से बाहर निकाला और झिलमिली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मृतक के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। रेस्क्यू अभियान में जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव प्रभारी बीरबल गुप्ता ,बृज बिहारी गुप्ता, कृष्ण सिंह, अमर सिंह, शिवनारायण, बेला प्रताप, नेमसाय,तुलेश्वर, सोमार साय, रीकेश गुप्ता ,देवनारायण ,टामेश्वर, हंस लाल, धनसाय नेताम, शिव प्रताप मार्को सक्रिय रहे।




























