
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम नरेश रजक है जिसने किन कारणों से खुद की ईहलीला समाप्त की इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है,कि युवक देर शाम अपने काम से घर लौटा और खाना खाकर सो गया। अगली सुबह उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।