सूरजपुर। एक माह पूर्व देवनगर गांव के नवापारा में हुए विवाद पर तुलेश्वर प्रजापति नामक 30 वर्षीय युवक पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस आइटी सेल एवं इंटरनेट मीडिया की जिलाध्यक्ष ललिता बिनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के फरार आरोपित व गिरफ्तार कांग्रेस नेत्री के पति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उक्ताशय की रिपोर्ट घटना में गंभीर रूप से घायल तुलेश्वर प्रजापति की मां फुलबसिया ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। उसे दौरान आरोपित दंपती के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (बी), 115 (2), 351 (3), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया था। बाद में मेडिकल रिपोर्ट आने पर पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा 109 को जोड़ा है। मामले के संबंध में बताया गया कि 10 अक्टूबर की रात को कोतवाली इलाके के ग्राम देवनगर के नवापारा में तुलेश्वर प्रजापति अपने बच्चों के साथ घर के सामने पटाखा फोड़ रहा था। इस दौरान उसके घर के सामने रहने वाली कांग्रेस नेत्री ललिता बिनकर पटाखा जलाने की वीडियोग्राफी करने लगी। इस पर तुलेश्वर ने उसे वीडियो ग्राफी करने से मना किया, तो नाराज कांग्रेस नेत्री ने उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया था। उसके बाद उसके बुलाने पर वहां पहुंचे उसके पति सुरेंद्र कुमार देवांगन ने डंडे से तुलेश्वर के सिर में प्राण घातक हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल तुलेश्वर को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था और वहां से उसे बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। बाद में उसके घर वाले घटना में घायल तुलेश्वर को घर ले आए हैं, लेकिन उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। इधर हत्या के प्रयास मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेत्री ललिता बिनकर को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। वहीं मामले में फरार आरोपित एवं कांग्रेस नेत्री के पति सुरेंद्र देवांगन की पुलिस तलाश में जुटी है।