कोरबा। यहां के रामनगर क्षेत्र का एक युवक का अब तक कोई पता नहीं लग सका है। पिछले वर्ष से वह लापता है। परिजन यहां-वहां तलाश कर चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर पुलिस को आवेदन दिया और युवक की खोजबीन करने में रूचि लेने की मांग की। 19 वर्षीय विजय भारती मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर बायपास का निवासी है। वर्ष 2023 के नवंबर अंतिम में वह अपने घर से लापता हो गया। परिजनों को इस बारे में विलंब से जानकारी हुई। उन्होंने फौरी तौर पर आसपास में और परिचितों में तलाशी का काम किया लेकिन कोई परिणाम नहीं आए। सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई तो उसका लोकेशन अंतिम बार मुड़ापार क्षेत्र में मिला। पुलिस को इस तरह से जानकारी दी गई। परिजनों के द्वारा कोरबा के कोतवाली थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजनों ने एक बार फिर पुलिस के पास इस विषय को लाया और लापता विजय की तलाश के लिए आवश्यक कोशिश करने को कहा। बताया गया कि विजय के नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी हुई है और मानसिक चुनौतियां उनके सामने हैं।