
कोरबा। चुनाव अभियान शुरू होते ही भंडारण कर मंहगे दामों में बेचने के लिए छुपाकर रखे भारी मात्रा में देशी शराब को जप्त कर दीपका पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत ग्राम तिवरता निवासी महेश प्रसाद यादव उम्र 23 पिता प्यारेलाल यादव अपने घर में चुनाव के दौरान महंगे दामों पर शराब बेचने के लिए देशी शराब भंडारण कर रहा था। इसी बीच मुखबीर ने दीपका टीआई अश्वनी राठौर को इसकी जानकारी दे दी। टीआई के निर्देशन में थाने में पदस्थ एएसआई खगेस राठौर को ग्राम तिवरता रवाना किया। एएसआई राठौर ने हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी महेश प्रसाद यादव को पकड़कर उसके घर में रखे 144 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध दीपका पुलिस ने अपराध क्रमांक 339/23धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे आज रिमांड पर न्यायालय भेज दिया।